गाजियाबाद:- साइबर ठग ने खुद को फौजी बताकर महिला डॉक्टर डॉ. नीलू खनेजा से 2.15 लाख रुपये ठग लिए। घटना 26 सितंबर को तब हुई जब डॉ. खनेजा को एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने आर्मी के अधिकारी होने का दावा किया और बताया कि उनके बच्चों की डिलीवरी डॉक्टर द्वारा की जाएगी।
ठग ने कहा कि आर्मी के उच्चाधिकारियों ने 90 महिलाओं के मेडिकल टेस्ट कराने का आदेश दिया है। उसने डॉक्टर से गेट पास के लिए कुछ दस्तावेज मांगे और बाद में भुगतान के लिए क्यूआर कोड भेजा। उलझाने के बाद, डॉक्टर के खाते से तीन बार में 2.15 लाख रुपये निकाले गए। इसके साथ ही, डॉक्टर की एक दोस्त के खाते से भी 35 हजार रुपये चुरा लिए गए।
इस मामले में सिहानी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि साइबर सेल की टीम जांच में जुटी है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि साइबर ठगी के मामलों में सतर्क रहना कितना जरूरी है।
Discussion about this post