गाजियाबाद:- गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में इस बार शारदीय नवरात्रि का उत्सव खास होने जा रहा है। आयोजन कमेटी के सदस्य विवेक गोयल ने जानकारी दी कि 9 अक्टूबर, बुधवार को शाम 6 बजे माता की चौकी के साथ डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर विनीत लोकेश एन्ड पार्टी, अमन सांवरिया, गुनगुन दुबे और नितिन शर्मा द्वारा भव्य भजन गाए जाएंगे और डांडिया नाइट में उत्साह का माहौल बनेगा। साथ ही, विभिन्न आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएंगी।
अमित अग्रवाल ने बताया कि इन नौ पावन दिनों में देवी माता की पूजा से सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। 11 अक्टूबर, शुक्रवार को सोसायटी में हवन और भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे यह नवरात्रि और भी खास बन जाएगी।
इस उत्सव में सभी सोसाइटी निवासियों के सहयोग से सामूहिक आस्था और आनंद का अनुभव किया जाएगा। सभी भक्तों को आमंत्रित किया जाता है कि वे इस पावन अवसर का हिस्सा बनें।
Discussion about this post