गाजियाबाद:- साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में अफजलपुर निवासी गौरव मावी की सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग करने की हरकत महंगी साबित हुई। बृहस्पतिवार रात वायरल हुए 14 सेकंड के वीडियो में गौरव दो दोनाली बंदूकें लिए हुए नजर आया, जबकि पंजाबी गाने भी बज रहे थे। वीडियो देखने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को गौरव मावी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि गौरव ने न केवल इस घटना की वीडियो शूट की बल्कि विभिन्न स्थानों पर हथियारों के साथ फोटो भी खिंचवाए। पुलिस ने इस मामले में उपनिरीक्षक रामकिशोर की शिकायत पर हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि गौरव ने लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया है और उसकी लाइसेंसी हथियार की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी।
डीसीपी निमिष पाटिल ने पुष्टि की कि गौरव मावी की गिरफ्तारी की गई है और अब जिला प्रशासन को लाइसेंस के संबंध में आवश्यक कदम उठाने के लिए पत्र भेजा जाएगा।
Discussion about this post