रक्षाबंधन पर पैसे मांगे, कंपनी मालिकों ने उतारा मौत के घाट
बिहार के छपरा निवासी बेचनशाह, जो फरीदाबाद के मिर्जापुर गांव में एक आरएमसीए प्लांट पर 12 हजार रुपये महीने की सैलरी पर काम कर रहे थे, की हाल ही में हत्या कर दी गई।
फरीदाबाद:- मिर्जापुर में एक मजदूर ने रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए पैसे मांगे, जिसके बाद आरएमसीए प्लांट मालिकों ने उसे बेरहमी से पीटा। रविवार रात की इस घटना में गंभीर घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना सेक्टर 8 पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बिहार के छपरा निवासी बेचनशाह, जो फरीदाबाद के मिर्जापुर स्थित आरएमसीए प्लांट पर काम कर रहे थे, की हत्या कर दी गई। उनका 65 हजार रुपये वेतन बकाया था, लेकिन कंपनी ने केवल 29 हजार रुपये ही दिए थे। रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए बकाया पैसे मांगने पर प्लांट मालिकों ने बेचनशाह की बेरहमी से पिटाई की।
रात के समय शराब के नशे में डूबे कंपनी मालिक रमेश, उसके जीजा राजेश, और अन्य कर्मियों ने बकाया वेतन मांगने पर बेचनशाह की बेरहमी से पिटाई की। इस हमले में गंभीर रूप से घायल बेचनशाह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कंपनी मालिक और उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।
Discussion about this post