दो कंपनियों के आवेदन स्वीकृत कर प्राधिकरण ने सरकार को भेजी गई फाइल
सेक्टर 10 और सेक्टर 18 में 425 एकड़ जमीन का आवंटन होगा, जिससे कंपनियों को छूट मिलेगी।
ग्रेटर नोएडा:- में, देश के दूसरे और प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर पार्क में निवेश करने के लिए पांच कंपनियों ने कदम बढ़ाए हैं। नोएडा एयरपोर्ट के पास स्थित सेक्टर-10 में 300 एकड़ और सेक्टर-28 में 125 एकड़ भूमि पर सेमीकंडक्टर बनाने के लिए इन कंपनियों ने प्रस्ताव दिया है। इनमें से दो कंपनियों का आवेदन स्वीकृत करते हुए प्राधिकरण ने अनुमति के लिए शासन को भेज दिया है। उम्मीद की जा रही है कि जमीन के आवंटन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
यहां, वाहन, कंप्यूटर, लैपटॉप, सेलफोन समेत सभी अहम उत्पादों के निर्माण में प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर केंद्र ग्रेनो में स्थापित किया जाएगा। इन इकाइयों में बैटरी और एडाप्टर में लगने वाली चिप का प्रमुख रूप से उत्पादन किया जाएगा। यहां चिप निर्माण से ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़े स्तर पर परिवर्तन की उम्मीद की जा रही है। कंपनियों को सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए न्यूनतम 40 से 80 हजार करोड़ रुपए का निवेश करना होगा। इन इकाइयों से सेमीकंडक्टर के मामले में भारत की आत्मनिर्भरता में सुधार होगा। अभी तक, भारत सेमीकंडक्टर के मामले में विदेशों पर निर्भर है।
देश की पहली सेमीकंडक्टर उत्पादन की इकाई गुजरात के अहमदाबाद के धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र में स्थित है। यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में निवेश करने पर प्रदेश सरकार शत प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के तहत कंपनी को 75 प्रतिशत भूमि सब्सिडी, 100 करोड़ कैपिटल सब्सिडी, रिसर्च एंड डवलपमेंट के लिए दो करोड़ रुपये, और 10 वर्षों तक पीएफ सहित अन्य लाभ प्रदान करेगी। भारत सरकार से भी कंपनी को छूट मिलेगी ताकि वह लाभ प्राप्त कर सके। इसके साथ ही, ग्रेनो के एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर तक आयोजित होने वाले सेमीकॉन एक्सपो में देश और विदेश की सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों से यीडा सीधा संपर्क करेगा। प्राधिकरण भी कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित करेगा।
इन कंपनियों ने किया आवेदन
सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने के लिए सेक्टर-10 में वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट (एचसीएल) ने भी 100 एकड़, एडिटेक सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने 100 एकड़, भारत सेमी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने 50 एकड़, कीन्स सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने भी 50 एकड़ भूमि की जरूरत बताई है। इसके अलावा, सेक्टर-28 में ताइवान की टार्क कंपनी ने भी 125 एकड़ भूमि की मांग की है। प्राधिकरण ने टार्क और एचसीएल को अनुमति देते हुए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
450 एकड़ में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के लिए दो सेक्टरों में पांच कंपनियों ने आवेदन दिया है। इनमें से दो कंपनियों के प्रस्ताव शासन को भेजकर भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Discussion about this post