गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा पर आने वाले शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। इसके तहत 21 जुलाई की रात से गाजियाबाद में भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। इनके लिए वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से भी भारी वाहन मेरठ की ओर नहीं जा सकेंगे। यह डायवर्जन पांच अगस्त तक लागू रहेगा। एसीपी यातायात ने बताया कि कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए प्लान में परिवर्तन किया जा सकता है। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों को अनुमति देखकर ही प्रतिबंधित मार्ग पर प्रवेश दिया जाएगा।
ऐसे गुजारे जाएंगे वाहन
दिल्ली की ओर से तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनन्द विहार बॉर्डर से होकर भारी वाहन गाजियाबाद शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ये वाहन चौधरी चरण सिंह मार्ग (रोड नं0- 58) से यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) होते हुए एनएच-नौ से होकर आगे जाएंगे। वहीं दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें हरिद्वार अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ आदि स्थानों पर जाना है। वे यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से एनएच-नौ से होकर डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए आगे जाएंगे। बागपत से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन ट्रोनिका सिटी, सोनिया विहार होते हुए जाएंगे। इसके साथ ही हापुड़, बुलंदशहर, दिल्ली, लालकुआं से गाजियाबाद जाने वाले वाहन गाजियाबाद शहर में नहीं आ सकेंगे। ये वाहन एनएच-नौ होते हुए आगे जाएंगे।
यहां भी नो एंट्री
इधर, लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। संतोष मेडिकल कट से मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। गौड़ ग्रीन एवेन्यू, खोड़ा, काला पत्थर, नोएडा सेक्टर 62, छिजारसी, कनावनी पुस्ता से एनएच-नौ होते हुए इंदिरापुरम क्षेत्र में भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। जबकि गंगनहर पटरी कावड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग, दिल्ली-मेरठ रोड व दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहन का प्रवेश बंद रहेगा। हापुड़, भोजपुर से मोदीनगर की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। वसुंधरा फ्लाईओवर से मोहननगर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
Discussion about this post