गाजियाबाद। जिले में दिल्ली के गोल्फ कर्मचारी का संदिग्ध हालत में शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट भी नहीं मिला है हालांकि पुलिस मोबाइल पर अंतिम बार किससे बात हुई है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उधर गोल्फ कर्मचारी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला इंदिरापुरम कोतवाली इलाके के कनावनी का है।
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि इंदिरापुरम कोतवाली इलाके के कनावनी के रहने वाले सुरेश कुमार दिल्ली के गोल्फ में काम करते थे और वह अपने परिवार जिसमें उनकी पत्नी दो बच्चे और दो भाइयों के साथ कनावनी के साथ रहते थे। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को ड्यूटी करके घर वापस लौटे थे। रात में किस समय उन्होंने फांसी लगा ली इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। जब सुबह को सुरेश कुमार के कमरे का गेट नहीं खुला तो परिजनों ने गेट खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तब घरवालों ने खिड़की से झांककर देखा तो सुरेश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। परिवार वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
गोल्फ कर्मचारी सुरेश कुमार की मौत से अब उनके परिवार को उनके पालन पोषण की चिंता सता रही है, क्योंकि सुरेश कुमार ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे थे। फिहलाल सुरेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि परिजन की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post