बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। महिला से पहले लूटपाट की और विरोध पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान खींचतान में महिला का पति भी घायल हुआ है। रात में गुस्साई भीड़ ने महिला का शव रखकर शीशगढ़-धनेटा रोड को जाम कर दिया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। अफसरों ने किया तरह भीड़ को शांत कर बदमाशों की तलाश शुरू कराई है।
शाही क्षेत्र के बकैनिया वीरपुर गांव निवासी राजकुमार की शादी 10 महीने पहले मलसाखेड़ा गांव निवासी हेमलता (23 ) के साथ हुई थी। राजकुमार मंगलवार को अपनी ससुराल मलसाखेड़ा गया था। देर शाम वह हेमलता को सुसराल से लेकर बाइक से लौट रहा था। रास्ते में दुनका पुलिस चौकी से कुछ पहले सड़क पर बदमाशों ने बाइक को रोक लिया। जहां विवाहिता के साथ लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान पति ने विरोध किया, तो मारपीट कर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। विवाहिता ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी। विवाहिता की माैत हो गई।
भीड़ बोली तुरंत करो गिरफ्तारी
रात में घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ पहुंच गई। ग्रामीणों ने रात में दो घंटे तक शव नहीं उठने दिया। जमकर हंगामा हुआ। सड़क पर जाम लगाते हुए पुलिस अफसरों के खिलाफ नारेबाजी कर दी। रात में ग्रामीण विवाहिता की हत्या करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। रात में ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए 6 थानों की फोर्स पहुंची। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी दक्षिण मानुष पारीक, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा के अलावा आसपास के सर्किल के सीओ व थाना प्रभारी भी बुलाए गए। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रात में 4 टीमें लगाईं गईं।
Discussion about this post