गाजियाबाद। परचून का सामान लादकर ले जा रहे कैंटर में अचानक आग लग गई। लपटें उठती देख ड्राइवर ने कैंटर रोका और वहां से भागकर अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी पर एनएचएआई के सुपरवाइजर पानी का टैंकर लेकर पहुंचे और हालात पर काबू पाया गया। फायर फाइटर्स की टीम भी घटनास्थल पर जा पहुंची, हालांकि तब तक आग बुझ चुकी थी। घटनाक्रम के दौरान एनएच-9 पर वाहनों के पहिये थमे रहे।
हादसा वेवसिटी क्षेत्र में एनएच-9 पर डासना सद्भावना कट के पास हुआ। बताया जाता है कि पिलखुआ से गोविंदपुरम जा रहे कैंटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर 2:30 बजे डासना एनएच नौ पर एक माल वाहक में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड के आने से पहले एनएचएआई की कंपनी एपको के क्षेत्रीय सुपरवाइजर लोकेश कुमार पानी से भरा टैंकर लेकर मौके पर पहुंच गये और कैंटर में लगी आग को बुझाया।
दूसरे वाहन से भेजा गया सामान
कैंटर चालक अरविंद कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम नगला सिमर थाना विश्वा मैनपुरी ने कैंटर से कूदकर अपनी जान बचाई। अरविन्द कुमार ने बताया कि वह गाड़ी में पिलखुआ स्थित वेयरहाउस से परचून का सामान भरकर गोविंदपुरम लेकर जा रहा था। शॉर्ट सर्किट होने से केबिन में अचानक तेज धुआं निकलने लगा और देखते देखते आग लग गई। शुक्र रहा कि कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। गाड़ी में भरे सामान को दूसरी गाड़ी मंगाकर भेज दिया गया। इस दौरान यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने सुचारू कराया।
Discussion about this post