गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। आगे चल रहे ट्रक में कार जा घुसी। हादसे में ड्राइवर समेत दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं नौ बच्चे घायल हैं।
क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अर्टिगा कार आगे चल रही ट्रक में घुस गई। हादसे में अर्टिगा के चालक अमरोहा निवासी 24 वर्षीय अनस और दो बच्चे की मौत हो गई, जबकि कार सवार अन्य 9 बच्चे घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि हादसा सुबह करीब सात बजे नीलम धर्मकांटे के सामने हुआ है। कार में 11 बच्चे सवार थे। सभी अमरोहा के विभिन्न इलाकों के हैं। अनस अमरोहा के कांकर सराय के रहने वाले थे। अनस के चाचा नइमुद्दीन का कहना है कि अनस उनके भांजे 12 वर्षीय वियान को जामिया में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा दिलाने दिल्ली लेकर जा रहे थे। कार में सवार अन्य 10 बच्चे वियान के दोस्त हैं जो अमरोहा में विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। सभी परीक्षा देने ही अनस के साथ जा रहे थे। नइमुद्दीन का कहना है कि हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक खराब डंपर खड़ा हुआ था। उससे बचने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक साइड में हुआ इसी बीच पीछे से आ रहे अनस कार पर नियंत्रण नहीं रख सके और कार ट्रक में घुस गई।
अस्पतालों में भर्ती कराए गए बच्चे
मौके पर अनस की मौत हो गई जबकि बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा। तीन घायल सर्वोदय अस्पताल में भर्ती हैं। चार बच्चे मणिपाल अस्पताल में भर्ती हैं। एक घायल बच्चा वियान एमएमजी में भर्ती है जबकि दो बच्चे छिजारसी के एसजेएम अस्पताल में भर्ती हैं।
Discussion about this post