गाजियाबाद। कहासुनी के चलते हुए विवाद में युवक ने अपने चाचा के सिर पर पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात की वजह पुलिस को पता नहीं लग सकी है, क्योंकि पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।
घटना लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के गुलाब वाटिका कॉलोनी की है। पुलिस के मुताबिक, गुलाब वाटिका में मुकेश परिवार के साथ रहते थे। शुक्रवार रात को शराब पीने के दौरान भतीजे निखिल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों घर से बाहर चले गए। जहां विवाद इस कदर बढ़ गया कि निखिल ने पत्थर से चाचा के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वह लहूलुहान हो कर जमीन पर गिर गए। परिवार वाले उन्हें घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को मौके पर साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया।
विवाद की वजह तलाश रही पुलिस
सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि परिजनों की ओर से आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है। रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विवाद के कारण की जांच की जा रही है।
Discussion about this post