गाजियाबाद। पुलिस ने कामर्शियल वाहन चोरी करने वाले तीन शातिर पकड़े हैं। इनके पास दो कैंटर समेत कार व असलाहे बरामद हुए हैं। वाहन चोरी करने के बाद उसका चेसिस नंबर बदलकर ये लोग उसे बेच देते थे।
डीसीपी कुंवर ज्ञानंजय ने बताया कि थाना विजयनगर पुलिस ने तीन आरोपी जो संभल के रहने वाले हैं उनको गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम वकील, जमशेद और सलीम है। पुलिस इनके कब्जे से दो कैंटर, तीन मोबाइल, दो तमंचे, कारतूस, चाकू और आई 20 कार बरामद किए हैं। वकील पर 15 तो जमशेद पर 25 और सलीम पर 26 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक यह तीनों प20 कार में चलते हैं और सड़क किनारे खड़े बड़े कमर्शियल वाहनों की रेकी करते हैं।
इसलिए थी कामर्शियल वाहनों पर नजर
रेकी करने के बाद यह उसको चोरी कर लेते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह कमर्शियल बड़े वाहन इसलिए चोरी करते थे क्योंकि उसमें लोहा ज्यादा होता था और कबाड़ी उसके अच्छे पैसे देता था। वही अगर कोई नया वाहन होता है तो उसके चेसिस और इंजन नंबर बदलकर यह उसको वैसे ही बेच दिया करते थे।
Discussion about this post