गाजियाबाद। जिले की निवाड़ी थाना पुलिस ने युवक की कार से कुचलकर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है। दरअसल 18 फरवरी को धर्मवीर निवासी सारा ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके भतीजे प्रदीप की उसके दोस्तों ने गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी थी।
इसके बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में नामजक आशीष निवासी गांव सारा को को गिरफ्तार कर लिया। आशीष फिहलाल हिमाचल प्रदेश के थाना सोलन धोबी घाट के मोहल्ला आदर्श नगर वार्ड नंबर 7 में रह रहा है। पुलिस की पूछताछ में आशीष ने बताया कि उसने अपने साथी अनमोल, मोनू ,सोनू, व देव के साथ 18 फरवरी की शाम को सारा गांव के बाहर एक ट्यूबवेल पर गाड़ी खड़ी करके शराब पी। जहां पर प्रदीप व उसके साथियों से हमारा झगड़ा हो गया था। झगड़ा होने के बाद मैंने गुस्से में आकर शराब के नशे मैने प्रदीप के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे मृत जानकर हम लोग मौके से छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद प्रदीप को उसके घर वाले अस्पताल लेकर जहां उसकी मौत हो गई थी। प्रदीप की मौत की खबर मिलते ही हम सभी साथी अलग-अलग जगह पर छुप गए थे ताकि पुलिस हमें ना पकड़ पाए, उसने अभी बताया कि वह किसी काम से यहां आया था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रदीप की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के मामले में जो आरोपी फरार हैं। उनके खिलाफ भी नामजद मुकदमा दर्ज है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आशीष से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि अन्य आरोपियों को अभी पता लगाया जा सके कि वह कहां के रहने वाले हैं और कहां-कहां छुपे हुए हैं। उधर प्रदीप की मौत के बाद से उसके परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। परिवार के लोग भी अन्य आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की पुलिस के अधिकारियों से मांग कर रहे हैं ताकि प्रदीप के परिजनों को न्याय मिल सके।
चाचा ने दर्ज कराया था मुकदमा
प्रदीप के चाचा धर्मवीर ने 18 फरवरी को अपने भतीजे प्रदीप की हत्या के मामले में अनमोल आशीष सहित 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ गाड़ी से कुचलकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आशीष को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके साथी फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। गिरफ्तार आशीष ने पुलिस को बताया कि उसके साथ अनमोल, मोनू, सोनू, देव भी शामिल थे। फिहलाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।
Discussion about this post