गाजियाबाद। युवक से दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर बाइक समेत नकदी व मोबाइल लूट लिया। वारदात उस वक्त हुई, जब युवक अपनी जॉब पर जाने को घर से निकला था। इतना ही नहीं विरोध पर उसे बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
मोदीनगर के गांव कन्नौजा निवासी आशु त्यागी परिवार सहित रहते है। वह गाजियाबाद की निजी कंपनी में नौकरी करके परिवार का लालन पालन करते है। सुबह सात बजे के आसपास वह बाइक से गांव कन्नौजा से गाजियाबाद के लिए डयूटी पर निकले। जब वह कन्नौजा दुहाई मार्ग पर श्मशान घाट पर पहुंचे तो दो बदमाशों ने आशु त्यागी को रोक लिया। आशु त्यागी ने बताया कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर जेब में रखा मोबाइल ,दो हजार रुपए की नकदी व बाइक लूट ली। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।
संज्ञान में आया मामला तो करेंगे कार्रवाई
इसके बाद बदमाश दुहाई की और को फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पहुंची। एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि इस तरह की जानकारी मेरी संज्ञान में नहीं है। यदि कोई ऐसा मामला आता है तो रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Discussion about this post