गाजियाबाद। डॉक्टर से मीट मी एप पर चैट कर हनीट्रैप में फंसाकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। डॉक्टर की शिकायत के बाद इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत के आधार पर दंपति व उनके बेटे पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दंपति व उनके बेटे से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह अब तक कितने लोगों को हनीट्रैप का शिकार बन चुके हैं।
दरअसल नोएडा के रहने वाले एक डॉक्टर ने इंदिरापुरम कोतवाली इलाके में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया उनके साथ हनीट्रैप की वारदात हुई है। डॉक्टर ने बताया कि उनसे मीट मी एप पर एक महिला ने चैटिंग कर उन्हें अटल चौक पर मिलने बुलाया। इसके बाद महिला उन्हें फ्लैट पर ले गई। जहां दंपत्ति और उसके बेटे ने डॉक्टर का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगे। डॉक्टर ने हनीट्रैप से बचने के लिए उन लोगों के कहे अनुसार डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन खाता में ट्रांसफर कर दिए। पुलिस की जांच में पता चला कि सेक्टर 14 वसुंधरा के रहने वाले बुजुर्ग प्रवीण वर्मा उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी व बेटा दीपक वर्मा एक अन्य महिला और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हनीट्रैप का गिरोह चलते हैं। मामले में एसीपी ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर के आधार पर प्रवीण वर्मा उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। डॉक्टर से मीट मी एप पर चैट करने वाली महिला की तलाश की जा रही है उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
दंपति व बेटे पर दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दंपति प्रवीण वर्मा व उनके बेटे दीपक वर्मा पर दिल्ली के कई थानों में हनी ट्रैप के मुकदमें दर्ज है। दंपति अपने बेटे दीपक वर्मा के अलावा एक अन्य महिला के साथ मिलकर हनीट्रैप का गिरोह चलाकर लोगों अपने जाल में फंसा कर लोगों से लोगों से धनवाही करते हैं।
मिलने बुलाती है गिरोह की महिला
पुलिस के अधिकारियों ने यह भी बताया कि हनीट्रैप से महिला पहले लोगों से मीट मी एप पर चैट करती है। अप पर चैटिंग के बाद वह अपने जगह पर बुलाकर अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करते हैं और उनसे रकम वसूल लेते हैं। पुलिस ने दंपति और उसके बेटे को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उनके साथ शामिल एक अन्य महिला की भी तलाश जारी है।
Discussion about this post