गाजियाबाद। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता की कार जबरन रुकवाकर दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भाग निकले। मामले की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना कौशांबी थाना क्षेत्र में यूपी गेट के पास एनएच-9 की है। वसुंधरा सेक्टर-4 में वार्तालोक सोसायटी के ललित कुमार त्रिपाठी गुरुवार की शाम छह बजे कार से कौशांबी के सीमांत विहार में काम से गए थे। एनएच-9 से उतरने वाले रास्ते पर सड़क किनारे खड़े दो युवकों ने अचानक उन्हें हाथ से इशारा करके रुकवा लिया। वह जैसे ही गाड़ी से उतरे तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर हमला किया। वह जान बचाने के लिए दौड़कर कार में बैठ गए और वहां से तेजी में निकल गए।
बड़ी वारदात की फिराक में थे युवक
उनका कहना है कि वह हमलावरों को नहीं जानते हैं। दोनों उन पर हमला करके कोई बड़ी घटना करने की फिराक में थे। उन्होंने कौशांबी थाने पहुंच कर अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दी। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि यूपी गेट और हाईवे पर लगे कैमरों से युवकों की पहचान कर रहे हैं। दोनों को जल्द पकड़ा जाएगा।
Discussion about this post