गाजियाबाद। भाजपा में बुधवार को 176 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इनमें अधिकांश वो लोग शामिल हैं जो नगर निगम चुनाव के दौरान बगावत करके पार्टी से निकाले जा चुके या छोड़ चुके थे।
भारतीय जनता पार्टी में 176 लोगों ने बुधवार को जॉइनिंग की। इस दौरान विधायक और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। ये 176 लोग जिन्होंने जॉइनिंग की है उनमें से अधिकतर लोग वह थे जिन्होंने नगर निगम चुनाव के दौरान पार्षद का टिकट न मिलने के चलते पार्टी छोड़ दी थी। यह लोग अन्य दल या निर्दलीय चुनाव लड़े थे। एक दर्जन से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ा था और बुधवार को वापस भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली।
पार्टी को मिलेगी बड़ी मजबूती
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बसपा और समाजवादी पार्टी के काफी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है। संजीव शर्मा के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर इन सब ने पार्टी ज्वाइन की है। साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में इन लोगों के पार्टी ज्वाइन करने से पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी।
Discussion about this post