गाजियाबाद। रोडरेज का मामला इतना तूल पकड़ गया कि दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग हो गई। दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। बाद में पुलिस ने महिला प्रधान के पति समेत चार के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
मोदीनगर थाना क्षेत्र शकूरपुर गांव निवासी सचिन कुमार सोमवार रात बाइक लेकर जा रहे थे। बीच रास्ते में पहुंचे तो प्रधानपति से बाइक हटाने को लेकर विवाद हो गया। मामला गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडें व पत्थर चले। बताया गया कि संघर्ष में कई राउंड फायरिंग भी हुई। बताया गया है कि हमलावरों से बचने के लिए करीब तीन किमी तक सचिन दौड़ा। हमलावरों ने सचिन को पकडक़र उसकी बेरहमी से पिटाई की। तमंचे से फायरिंग भी की। हाथ में गोली लगने से सचिन की हथेली के चीथड़े उड़ गए। परिजनों ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा वारदात की सूचना भोजपुर थाने में दी।
नामजदों की तलाश जारी
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मामले में प्रधानपति महेश चौधरी, नवीन, संजीव समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इनकी तलाश में टीम लगी हुई है। जल्द सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Discussion about this post