गाजियाबाद। कक्षा नौ की छात्रा से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। मोदीनगर थाना क्षेत्र के मोदीपोन पुलिस चौकी के पास यह वारदात हुई। छात्रा ने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। नगर की मोदीपोन कॉलोनी निवासी नेहा कक्षा नौ की छात्रा है। रात आठ बजे के आसपास छात्रा खाना खाने के बाद कॉलोनी में टहल रही थी। जब वह कावेरी एन्कलेव के सामने पहुंची तो अचानक मोबाइल बज उठा। जैसे ही छात्रा ने बात करनी शुरू की तो इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और मोबाइल लूटकर ले गए। छात्रा ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। देखते ही देखते बदमाश आंखों से ओझल हो गए।
अब दी गई मामले की तहरीर
इधर, दूसरे दिन बुधवार सुबह छात्रा मोदीनगर थाने पहुंची और तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। जल्द ही मोबाइल लूटने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Discussion about this post