गाजियाबाद। जिले में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां इस बार शहर के चार लोग ठगी का शिकार हुए हैं। साइबर ठगों ने सारे लोगों से 25 लाख 49 रुपए की ठगी की है। पुलिस और साइबर सेल ने शिकायत मिलने के बाद मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।
दो मामले नंदग्राम इलाके से है। यहां राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू श्रृष्टि की रहने वाली युवती श्वेता सिंह ने बताया कि उनके पास एक युवती का फोन आया था। जिसके बाद उन्होंने बताया गया कि एक बार रिव्यू के उनको 50 रुपये मिलेंगे। ऐसा करके वह घर बैठे रोजाना हजारों रुपए कमा सकते हैं। लालच में आकर श्वेता सिंह ने यह काम करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उधर से रुपए इन्वेस्ट करने के लिए कहा 7 लाख 28 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। जब श्वेता सिंह ने पैसे निकालने का प्रयास किया तो पैसे नहीं निकले तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस और साइबर सेल से पूरे मामले की शिकायत की। वहीं राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी सोसायटी निवासी जितेंद्र बिसेन से भी साइबर ठगों ने 3 लाख 81 हजार रुपए की ठगी की है। जितेंद्र बिसेन पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्हें साइबर ठगों ने टेलीग्राम के रिव्यू कर घर बैठे लाखों रुपए की कमाई का लालच दिया था। लालच में आकर उन्होंने साइबर ठगों के खातों में तीन लाख 81 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपए वापस न मिलने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने भी थाना नंदग्राम पुलिस और साइबर सेल से शिकायत की।
बाइक बेचने के नाम पर 40 हजार ठगे
थाना सिहानी गेट इलाके के पटेल नगर की रहने वाली महिला अर्चना ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया उनसे ऑनलाइन बाइक बेचने के नाम पर साइबर ठगों ने 40 हजार की ठगी कर ली है। अर्चना ने बताया कि उनके फोन पर एक मैसेज आया उसके बाद साइबर ठगने उनके पास फोन करके उन्हें ऑनलाइन बाइक बेचने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने साइबर ठगों के कहने पर 40 हजार रुपए भेज दिए। बाइक नहीं मिली तब अर्चना ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की।
प्रॉपर्टी डीलर पर 14 लाख हड़पने का आरोप
गोकुलपुरम की रहने वाली विधवा महिला बबीता ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर 14 लाख रूपए हड़पने का आरोप लगाया है। विधवा महिला का आरोप है कि उसके पति ने 14 लाख रुपए में सद्दीकनगर में 100 वर्गगज प्लॉट प्रॉपर्टी डीलर सलीम खान से खरीदा था। पति की मौत के बाद प्रॉपर्टी डीलर सलीम उनके 14 लाख रुपए हड़प गया और प्लाट भी नहीं दिया। विधवा महिला ने पुलिस से पूर्व मामले की शिकायत की पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Discussion about this post