नोएडा। तेज रफ्तार बाइक सवार पिकअप वाहन से टकरा गया। हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई।
हादसा बुधवार देर रात नोएडा के कोतवाली सेक्टर-142 क्षेत्र में सेक्टर-145 में नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुआ। यहां सड़क किनारे एक पिकअप वाहन पहले से खड़ा था। जिसमें तेज रफ्तार बाइक सवार टकरा गया। बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से बाइक सवार अलीगढ़ का रहने वाला कुलदीप और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बाइक पर सवार महिला की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल कुलदीप के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। कुलदीप बाइक सवार महिला के साथ कहां से कहां जा रहे थे। इसकी भी जानकारी पुलिस को भी नहीं हुई है। कुलदीप के परिजनों के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला कौन है और उसका क्या नाम है और यह दोनों कहां से कहां जा रहे थे। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवा रही है।
सड़क किनारे पहले से ही खड़ा था पिकअप वाहन
कोतवाली प्रभारी विनीत राणा ने बताया नोएडा सेक्टर-145 क्षेत्र में सड़क किनारे पिकअप वाहन खड़ा था। जिसमें तेज रफ्तार बाइक सवार पीछे से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार अलीगढ़ के रहने वाले कुलदीप और बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गलती बाइक सवार कुलदीप की थी क्योंकि बाइक की रफ्तार तेज थी। कोतवाल ने बताया कि कुलदीप के परिवार वालों को सूचना देता गई है। जल्दी उनके परिजन यहां पहुंचेंगे और महिला की भी पहचान करेंगे।
मौत की खबर से परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने जैसे ही कुलदीप के परिजनों को फोन से सूचना दी वैसे ही कुलदीप की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने पुलिस को फोन पर उसके साथ बैठी महिला की पहचान नहीं की है। कुलदीप के परिजन अलीगढ़ से नोएडा के लिए रवाना हो गए हैं। कुलदीप नोएडा में क्या करने आए थे या कहीं नौकरी करते थे इसकी जानकारी परिजन मौके पर पहुंचकर ही पुलिस को देंगे।
Discussion about this post