गाजियाबाद। जिले के शालीमार गार्डन थाने में बिल्डर के खिलाफ 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी, पैसे हड़पने व जाने से मारने की धमकी का केस दर्ज किया गया है। आरोप है बिल्डर ने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में 35 लाख रुपए में दुकान बेचकर उस पर 55 लाख रुपए लोन लेकर धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले विनोद कुमार का आरोप है कि बिल्डर धनपाल ने उन्हे 26 दिसंबर 2022 को एक्सटेंशन-1 में दुकान नंबर तीन दुकान 35 लाख रुपए में बेची थी। जब वह दुकान पर गए तो पता चला कि उसे दुकान पर करीब 55 लाख रुपए का लोन है। उसे लोन की जानकारी बिल्डर धनपाल ने विनोद को न देकर यह बात छुपाई। इसके साथ ही विनोद ने जब बिल्डर धनपाल से ओरिजिनल रजिस्ट्री मांगी तो उनसे कह दिया विवेक हो गई और अखबार में छपी विज्ञापन की प्रति भी दिखाई। धोखाधड़ी का एहसास होने पर विनोद ने शालीमार गार्डन थाने में तहरीर देकर बिल्डर धनपाल पर धोखाधड़ी करने जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिए और दुकान से संबंधित कागज भी लेकर जान शुरू हो गई है। पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लग चुका है गैंगस्टर
स्थानीय पुलिस के सूत्रों ने बताया बिल्डर धनपाल के खिलाफ 7 जुलाई 2022 को ही गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। और गैंगस्टर द्वारा बेची गई दुकान को भी चीज कर दिया। धनपाल पर कई और भी गंभीर रूप है जिनकी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
विनोद की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद शालीमार गार्डन एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दुकान से संबंधित कागज लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों की बारीकी से जांच पड़ताल की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विनोद की शिकायत पर बिल्डर धनपाल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Discussion about this post