गाजियाबाद। संदीप एनक्लेव में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह परिवार हरिद्वार से गंगास्नान करके कार से लौट रहा था और रास्ते में कार बेकाबू होकर नाले की पुलिया से जा टकराई। हादसे में परिवार का ही एक व्यक्ति घायल है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कार्तिक पूर्णिमा पर परिवार के लोग हरिद्वार गंगास्नान को गए थे। वहां से स्नान कर लौटते वक्त हाईवे पर नाले की दीवार से कार टकरा गई। जिससे पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग का उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह आठ बजे गंगा स्नान के बाद वैगनआर कार से परिवार गाजियाबाद लौट रहा था। क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने शांतरशाह में हाईवे पर कार बेकाबू होकर नाले की पुलिया की दीवार से टकरा गई, जिससे कार सवार चार लोग घायल हो गए। जानकारी पर मौके पर पहुंची बहादराबाद थाना पुलिस ने सभी कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस से रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया।
इनकी हुई मौत
अस्पताल में डॉक्टरों ने मिथलेश झा (56), राजन झा (25) और आशीष (22) निवासी संदीप एनक्लेव अकबरपुर ब्रह्मपुर गाजियाबाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया, शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
रोते-बिलखते पहुंचे परिजन-रिश्तेदार
हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। आसपास इलाके के तमाम लोग घर पहुंचकर परिवार वालों को ढांढस बंधा रहे हैं। वहीं कुछ रिश्तेदार शवों को लेने के लिए रवाना हो गए हैं। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हर कोई सकते में पड़ा हुआ है।
Discussion about this post