गाजियाबाद। मुर्गी फार्म संचालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव फार्म परिसर में पड़ा मिला। परिवार वालों ने किसी से रंजिश की बात से फिलहाल इंकार किया है। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
घटनाक्रम थाना मसूरी क्षेत्र के नाहल गांव की है। यहां मुर्गी फार्म में मुर्गी फार्म मालिक का शव मिला। मौत कैसे हुई, इसका अभी तक पता नहीं चला है। फार्म मालिक शहनवाज (36) अपने मुर्गी फार्म में रहता था। यह मुर्गी फार्म शहनवाज और उसके दो भाइयों का है। ग्रामीण बताते हैं कि शहनवाज इसी फार्म हाउस में रहा करता था। शुक्रवार की सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य फार्म हाउस पर आए तब उन्होंने देखा कि शहनवाज मृत पड़ा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कभी-कभार जाता था घर
बताया जाता है कि शहनवाज कभी-कभार ही अपने घर का रुख करता था। घर से उसका खाना फार्म पर आ जाता था। बाकी ठहरने आदि का प्रबंध उसने फार्म पर कर लिया था। उसके परिचित भी उससे यहीं आकर मिलते थे। अंदरखाने चर्चा है कि परिवार से उसकी ज्यादा बनती नहीं थी। हालांकि उसके दोनों भाई पूरा सपोर्ट करते थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसीपी मसूरी नरेश कुमार के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। इसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल फॉरेंसिक की टीम और पुलिस फार्महाउस की जांच कर रहे हैं।
Discussion about this post