गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र के बन्थला चिरोड़ी के रोड बिजली के पोल से बाइक टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। इसके अलावा जिले में दो और अलग अलग हादसे से हुए हैं। एक अनियंत्रित कार भी मेडिकल स्टोर में जाकर घुस गई। जबकि तीसरे हादसे में दो कारें आमने-सामने से भिड़ीं है।
जिले के शकलपुर गांव के रहने वाले अनमोल बाइक से अपने घर आ रहे थे। तभी उनकी बाइक रफ्तार तेज होने की वजह से बन्थला चिरोड़ी के रोड बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने पहले अस्पताल में भर्ती। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। तब पता चला कि अनमोल की मौत बाइक बिजली के पोल में टकराने से हुई है। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी अनमोल के घर वालों को दी है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद अनमोल के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मेडिकल स्टोर में घुसी अनियंत्रित कार
मोहन नगर स्थित सेवियर सोसाइटी में एक अनियंत्रित कार मेडिकल स्टोर में जा खुशी। कार चालक शराब के नशे में बताया जा रहा है। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। हादसे में मेडिकल स्टोर में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है जबकि कार भी पूरी तरह से डैमेज हो गई है। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उसे वक्त मेडिकल के सामने कोई व्यक्ति नहीं था।
आमने-सामने से टकराई दो कारें, बड़ा हादसा टला
तीसरा हादसा जिले के इंदिरापुरम इलाके में हुआ।यहां दो तेजरफ्तार कारें आमने सामने से टकरा गई। जिसमें दोनों कारों में सवार लोगों के चोट नहीं लगी है। हालांकि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।
Discussion about this post