नोएडा। नोएडा की सेक्टर 113 पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट गए 21 लैपटॉप, 3 लेपटॉप जार्चर, 2 गुलेल, नौ स्टील की गोलियां और एक चोरी का आई कार्ड बरामद हुआ है।
घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया पुलिस ने तीनों बदमाशों को एफएनजी रोड से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पप्पू यादव पुत्र सुनील यादव बिट्टू कुमार उर्फ मानव के रूप में हुई। दोनों बदमाशों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। एडीसीपी ने बताया कि यह दोनों बदमाश रैकी करके सुनसान इलाकों में खड़ी गाड़ियों को टारगेट कर उनमें रखें सामान को चोरी करते थे। पुलिस दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास तलाश रही है। एडीसीपी यह भी बताया कि यह लोग ऐसी जगह से गाड़ी के शीशे तोड़कर चोरी करते थे जहां सीसीटीवी कैमरे ना लगे हो। यह लोग गुलेल का इस्तेमाल करके स्टील की गोली से शीशे पर वार करते थे। जिसे शीशा आसानी से टूट जाता था। इन लोगों ने 3 महीने में करीब 11 घटनाओं को अंजाम दिया। इन्होंने अपने गैंग का नाम ठक-ठक रखा।
कंपनियों में चोरी करने वाले दबोचे
ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों चोरों के पास से टूटी हुई तिजोरी, चोरी के 6 लैपटॉप,5 मॉनिटर कीबोर्ड, 1 एलईडी टीवी और 12100 भी बरामद किए। कसना थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया इन तीनों चोरों की पहचान इटावा निवासी आकाश, विकास और योगेंद्र निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है।
Discussion about this post