मोदीनगर। चलती कार की खिड़की से निकलकर हुड़दंग मचाते हुए युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो देख पुलिस एक्टिव हो गई और इन युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है। ताकि जल्द से जल्द इन्हें पकड़ा जा सके।
मोदीनगर के भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव कलछीना का वीडियो बताया जा रहा है। इसमें कार के शीशे से निकलकर हूटर बजाते हुए कुछ युवक गाड़ी के दौड़ा रहे हैं। किसी ने इस वीडियो को एक्स पर ट्वीट कर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
शोर भी मचा रहे युवक
वायरल वीडियो में कुछ युवक कार के शीशे से बाहर निकले रहे और जोर जोर से शोर मचा रहे है। इतना ही नहीं कार में तेज आवाज में गाने भी बज रहे है। इससे संबंधित इलाके के लोगों की शांति भी भंग हो रही है। वहीं घरों में बच्चे भी सहम गए।
तीन टीमें कर रहीं तलाश
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। हुडदंग करने वालों की तलाश के लिए भोजपुर पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होगी। फिलहाल पहले इनकी धरपकड़ प्राथमिकता में है।
Discussion about this post