गाजियाबाद। जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग और थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने मुरादनगर में तीन डीसीएम वाहनों से लभगभ 50 कुंतल नकली मावा बरामद किया है। बरामद नकली मावे की कीमत 15 लख रुपए बताई जा रही है। मावे के आठ नमूने जांच के लिए भेज कर मावे को नष्ट करवा दिया गया है। पुलिस ने डीसीएम वाहनों चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दिवाली का पर्व नजदीक आते ही खाद्य विभाग ने जिले भर में छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है। खाद्य विभाग और पुलिस की टीम को सूचना मिली दिल्ली मेरठ हाईवे पर तीन डीसीएम वाहनों में करीब 50 कुंतल नकली मावा ले जाया जा रहा है। पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने दिल्ली मेरठ हाईवे स्थित गंग नहर पुल के पास तीनों डीसीएम वाहनों को रोका तो उनमें बदबू आ रही थी। डीसीएम वाहन चालकों से डीसीएम खुलवाई तो उसमें नकली मावा निकला। जिसके बाद पुलिस ने तीनों डीसीएम वाहन चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में हिरासत में ले गए तीनों लोगों ने बताया कि यह मावा दीपावली पर खपाने के लिए ले जाया जा रहा था।
पुलिस कर रही पूछताछ, कहां से आई खेप
एसीपी नरेश कुमार ने बताया खाद्य सुरक्षा विभाग एवं थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने मुरादनगर मे लगभग 50 कुन्तल नकली मावा 3 डीडीएम में पकडा गया है । तीनो आरोपियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा परीक्षण हेतु सैम्पल ले लिया गया है। शेष नकली मावे के नष्टीकरण की कार्यवाही कर दी गई है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि मावा कहां से लेकर आ रहे थे और कहां लेकर जा रहे थे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा ने बताया यह मावा भोजपुर थानाक्षेत्र के कलछीना गांव से जलालाबाद के रास्ते होते हुए दिल्ली खोया मंडी में ले जाया जा रहा था।
खाद्य पदार्थों पदार्थ की गई सेंपलिंग
खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर दीपावली का पर्व करीब आते ही खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजने का काम शुरू कर दिया गया। ताकि शहर के लोगों को दूषित खाद्य पदार्थ न मिले। किसी के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कलाकंद, बेसन के लड्डू, चाप, पनीर,मावा तेल, घी के नमूने के अलावा 13 सैंपल मुरादनगर विजयनगर ,गोविंदपुरम से भरकर भेजे हैं। इसके अलावा खाद्य विभाग की ओर से लगातार अभियान जारी है। जिससे नकली खाद्य पदार्थ बनाने और मिलावट करने वाले लोगों में हड़कंप पहुंचा हुआ है।
Discussion about this post