ग्रेटर नोएडा। आलोक हत्याकांड का खुलासा करने के लिए अब पुलिस ने उसकी पत्नी के करीबियों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि अगर सुराग मिला तो यहीं से मिलेगा। इसके लिए कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। ताकि यह पता लग सके कि आखिरकार आलोक की हत्या किसने की और उसका मकसद क्या था।
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में मिग्सन स़ोसाइटी के पास हरदोई के आलोक सिंह की हत्या कर लाश फेंकी गई थी। परिजनों का आरोप है कि आलोक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। भाई ने आलोक की पत्नी रोली, उसके कथित प्रेमी और दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस रोली के मोबाइल की सीडीआर समेत अन्य की जांच कर वारदात के खुलासे का प्रयास कर रही है। मूलरूप से हरदोई निवासी आलोक सिंह ग्रेटर नोएडा के देवला गांव में किराये पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहते थे। वह साइट बी औद्योगिक एरिया स्थित कंपनी में नौकरी करते थे। मंगलवार दोपहर उनका शव सूरजपुर में मिग्सन सोसाइटी से 100 मीटर दूर मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो देखा कि आलोक के गले पर निशान बने हुए थे। शव को तिरपाल से ढक दिया गया था।
गला दबाकर हत्या की आशंका
पुलिस आशंका जताई गई कि आलोक की गला दबाकर हत्या की गई है। क्योंकि शव के गले पर निशान देखे गए थे। मामले में मृतक के भाई ने आलोक की पत्नी पर ही प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है। एसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है, जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
Discussion about this post