गाजियाबाद। जिले के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक घर में पाइप के द्वारा घर में चढ़े चोर ने बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की।विरोध करने पर चोर ने महिला के पति की उंगली चोर ने बुरी तरह से दांतों से चबा डाली। जिस वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामला थाना शालीमार गार्डन इलाके की एक्सटेंशन-3 का है। यहां के रहने वाले गुरदेव सिंह अपनी पत्नी अमृत वर्षा और बेटे गुरप्रीत के साथ रहते हैं। घटना के वक्त घर में गुरदेव सिंह और उनकी पत्नी अमृत वर्षा घर थीं। इसी दौरान घर के पास में लगे पाइप के सहारे चोर घर में घुस गया। चोर घर में घुसकर जिस कमरे में अमृत वर्षा सो रही थी वहां पहुंच गया। अमृत वर्षा के जागने पर चोर ने उनका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। कमरे में शोरशराबा की आवाज सुनकर उनके पति गुरुदेव मौके पर पहुंचे और उन्होंने चोर को पीछे से दबोच लिया तब कर ने उनकी उंगली काट ली। जिस वक्त चोर कमरे में घुसा उसे वक्त गुरदेव सिंह अपने बाथरूम में थे। गुरदेव ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। गुरदेव ने यह भी बताया कि उनका बेटा गुरप्रीत नोएडा के एक बिल्डर कंपनी में जॉब करता है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
माता-पिता बेरहमी से चोर ने कटी उंगली
गुरदेव सिंह के बेटे गुरप्रीत ने बताया कि उनके घर के बराबर में एक बिल्डिंग है। जहां उसका पाइप लगा हुआ है। इस पाइप के सहारे उनके घर में एक चोर घर की दूसरी मंजिल पर घुस गया। जो उसने चोरी का प्रयास किया लेकिन मां जाग गई। तब चोर ने उनकी हत्या का प्रयास किया।पिता ने विरोध किया तो चोर ने उनकी उंगली काट ली। गुरप्रीत ने बताया कि कटी हुई उंगली ना मिलने की वजह से की सर्जरी भी नहीं हो पाई है।
पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
महिला के साथ हुई वारदात के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर। पुलिस का कहना है कि जल्दी चोर को गिरफ्तार करके कार्रवाई की। घटना से संबंधित तथ्य फॉरेंसिक टीम जुटा रही है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Discussion about this post