नोएडा। आनलाइन ग्रॉसरी देने आए डिलीवरी ब्वाय ने युवती से घर में घुसकर रेप की कोशिश की। युवती ने विरोध किया तो उसे पीटकर घायल कर दिया। जबकि बाद में आरोपी वहां से भाग निकला। वहशीपन की इस वारदात से इलाके में दहशत है।
पूरा मामला ग्रेनो वेस्ट की ईकोविलेज-1 सोसाइटी का है। नोएडा के सेक्टर-20 निवासी युवती की बहन का विवाह ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी निवासी युवक से तय हुआ है। युवती की बहन का मंगेतर और उसके परिजन किसी रिश्तेदार की मृत्यु होने पर शोक प्रकट करने गए थे। मंगेतर के घर में दो पालतू कुत्ते हैं। पीड़िता कुत्तों की देखभाल के लिए उनके घर आई हुई है। शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे पीड़िता ने ऑनलाइन आर्डर कर कुत्तों के लिए दूध और अंडे मंगाए। डिलीवरी ब्वॉय सुमित शर्मा दूध और अंडे लेकर सोसाइटी पहुंचा। आरोप है कि ऑर्डर देने के दौरान आरोपी सुमित फ्लैट में घुस आया। उसने पीड़िता से दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटने शुरू हो गए। इस बीच आरोपी चकमा देकर फरार हो गया।
आरोपी के गांव में युवती का पूर्व परिचित
बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी सुमित के गांव में युवती का एक पूर्व परिचित भी रहता है। युवती ने दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है। आरोपी ने पीड़िता से मारपीट की। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुरक्षाकर्मियों को भी दे गया चकमा
पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन आदि खंगाली है। छानबीन में पता चला है कि आरोपी लगभग नौ मिनट तक फ्लैट में रहा। सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी आता-जाता दिख रहा है। जांच में यह बात सामने आई है कि पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए थे। इस बीच आरोपी कहीं छुप गया। मौका मिलते ही आरोपी निकलकर और अपनी बाइक लेकर मेनगेट से फरार हो गया। सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी भी उसे पकड़ नहीं पाए।
Discussion about this post