गाजियाबाद। मेरठ एक्सप्रेस वे पर लालकुआं के पास एंट्री-एग्जिट पाइंट बनाने को हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हरी झंडी दे दी है। इंटरनल अप्रेजल कमेटी की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन लालकुआं के ऊपर एनएच 9 से मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर पहुंच सकेंगे।
दिल्ली से मेरठ की तरफ आ रहे वाहन लालकुआं के ऊपर ही एक्सप्रेस-वे से एनएच 9 की लेन में उतर सकेंगे। इन दोनों एंट्री-एग्जिट पॉइंट के बनने से लालकुआं पर एनएच 9 और एक्सप्रेस-वे आपस में जुड़ जाएंगे। लाखों वाहन चालकों को इसका फायदा मिलेगा। एनएचएआई ने लालकुआं के नजदीक एक्सप्रेस-वे के एंट्री-एग्जिट पॉइंट के लिए ये ले-आउट प्लान किया है। एनएचएआई ने लालकुआं के नजदीक एक्सप्रेस-वे के एंट्री-एग्जिट पॉइंट के लिए ये ले-आउट प्लान किया है। इस काम पर कुल 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
सेक्टर-62, 63 के जाम से मिलेगी निजात
एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने इस संबंध में दिल्ली में मेरठ मंडल अधिकारियों संग महत्वपूर्ण बैठक की। दरअसल, एनएच 9 पर भीषण जाम रहता है। सबसे ज्यादा दिक्कत गाजियाबाद से दिल्ली जाने वालों को होती है। उन्हें सेक्टर-62, 63 कट पर भीषण जाम का सामना करना पड़ता है। वे गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने के बाद एक्सप्रेस-वे की लेन पर चढ़ पाते हैं। अब लालकुआं पर एंट्री पॉइंट बनने से नोएडा सेक्टर-62, 63 पर जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकेगी।
यहां भी वाहन चालकों को फायदा
मेरठ-मोदीनगर-गाजियाबाद रोड को अब मेरठ-बुलंदशहर हाईवे से भी कनेक्ट करने की तैयारी है। गाजियाबाद और मेरठ जनपद के क्ड ने इसका प्रपोजल छभ्।प् चेयरमैन के सामने भी रखा है। उनका कहना है कि इससे खरखौदा-मोहिद्दीनपुर के बीच औद्योगिक एरिया डवलप हो सकेगा। वहीं गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में नेशनल हाईवे-9 के किनारे नाला बनाने के लिए सहमति बनी है। इसमें कुल खर्च करीब 45 करोड़ रुपए आएगा, जो गाजियाबाद नगर निगम और छभ्।प् आधा-आधा वहन करेंगे। इससे इस इलाके में जलभराव की समस्या दूर होगी। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की तैयारी है। पेरिफेरल पहले से एनएच-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट है। यमुना से जुड़ने के बाद तीन एक्सप्रेस-वे आपस में जुड़ जाएंगे।
Discussion about this post