वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मालगाड़ी डीरेल होने का मामला सामने आया है। यहां कैंट जंक्शन के अप यार्ड में डीडीयूनगर से आ रही मालगाड़ी डीरेल हो गई। मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। लोहे से भरी मालगाड़ी मुगलसराय से कानपुर जा रही थी। अचानक ब्रेक लगाने से मालगाड़ी के डीरेल हो गई। उसके बाद से हावड़ा-लखनऊ रेल मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया।
इस रुट पर कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। जिन्हें रुट डाइवर्ट कर निकालने की तैयारी की जा रहा है। मालगाड़ी डीरेल होने से रेलवे विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप बच गया। एडीआरएम लालजी चौधरी ने कहा कि जानकारी मिली है अपलाइन पूरी तरह से बंद है। मालगाड़ी डीरेल होने से मुगलसराय व काशी स्टेशन की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे, पूर्वाेत्तर रेलवे और दानापुर मॉडल को अलर्ट किया गया है। डीरेल होने से क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम तेजी से किया जा रहा है।
कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोका गया
रेलवे अधिकारी गौरव दीक्षित ने बताया कि लोहे से लदी मालगाड़ी कानपुर जा रही थी। इसी दौरान कैंट जंक्शन के पास अचानक ब्रेक लगाने से मालगाड़ी डीरेल हो गई। मालगाड़ी डीरेल होने से रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस रूट पर आने वाली सभी ट्रेन रास्ते में रोकी गई है, और कुछ ट्रेनों की रफ्तार धीमी कराई गई है। रेलवे ट्रैक जल्दी ठीक करके यह रूट शुरू होगा। इस रूट पर करीब बिहार पटना से आने वाली आठ ट्रेनें प्रभावित हुई है।
रेस्क्यू टीम पहुंची, काम शुरू
मालगाड़ी डीरेल होने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग की रेस्क्यू ट्रेन मौके पर पहुंची गई है। मालगाड़ी डीरेल होने से क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रेक को जल्द ही ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही रुट पर ट्रेनों का संचालन सामान्य स्थिति में शुरू हो जायेगा। रेलवे ट्रैक ठीक करने में काम से कम 4 से 6 घंटे का वक्त लगेगा। रेलवे ट्रैक ठीक होने में अगर ज्यादा समय लगा तो और भी कई ट्रेनें प्रभावित होने की आशंका है।
Discussion about this post