गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड दौड़ती एक कार का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो इंदिरापुरम के पास का बताया जा रहा है। जहां एक कार सवार रॉन्ग साइड अपनी कार लेकर जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया है।
वायरल वीडियो को एडवोकेट तरुण भारद्वाज ने अपने ट्विटर एकाउंट एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि आज डीएमई पर इंदिरापुरम के पास विपरीत दिशा में तेज गति से कार दौड़ रही है। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर कार को सीज करना चाहिए। इसके बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का चालान कर एडवोकेट तरुण भारद्वाज के ट्विटर एकाउंट एक्स पर जानकारी। इसके बाद तरुण भारद्वाज ने दोबारा ट्विटर एकाउंट एक्स पर लिखा कि क्या गाड़ी का चलन करना ही काफी है। इसकी लापरवाही से न जाने कितना बड़ा हादसा घट सकता था। इस कार वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।
वीडियो वायरल होने पर चेती पुलिस
सोशल मीडिया पर रॉन्ग साइड गाड़ी दौड़ने का वीडियो जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का ₹7000 का चालान काटा है। गाजियाबाद पुलिस दवा क्या है कि ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद चालान की कार्रवाई की गई है। ऐसे में सवाल उठता है क्या अगर यह वीडियो ट्विटर पर अपलोड नहीं की जाती तो क्या इस लापरवाह गाड़ी चालक या कार पर कोई कार्रवाई होती।
6 लोगों की जा चुकी है जान
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बीते कुछ दिनों पहले एक कर रॉन्ग साइड जा रही थी जिसे तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर इतनी भयंकर थी कि कर सवार 6 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। आज दोबारा से रॉन्ग साइड कर दौड़ने पर पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गए हैं।
Discussion about this post