गाजियाबाद। होटल में ठहरी युवती की हत्या कर दी गई। वहीं साथ में ठहरे युवती के दोस्त ने उसके परिनजों को फोन करके बताया कि युवती की लाश होटल में पड़ी है। जबकि इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंपा है। वहीं आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
मामला डासना के रोहन एन्क्लेव के अनंत होटल का है। पुलिस ने बताया कि लड़की का नाम शहजादी है। वह मूल रूप से हापुड़ में पिपल्हेड़ा गांव की रहने वाली थी। वह 20 अक्टूबर को अपने दोस्त अजहरुद्दीन के साथ होटल में आई थी। अजहरुद्दीन गाजियाबाद के कल्लूगढ़ी का रहने वाला है। दोनों पिछले कई साल से दोस्त थे। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह अजहरुद्दीन ने शहजादी के भाई को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। इस सूचना पर परिजन हापुड़ से गाजियाबाद आए। उन्होंने होटल कर्मचारियों को सूचना दी। इसके बाद जब कमरा खोला गया तो शहजादी की लाश बेड पर पड़ी थी। होटल कर्मियों ने सूचना देकर वेव सिटी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं शव कब्जे में ले लिया गया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और वहां से कुछ फिंगर प्रिंट कलेक्ट करने के साथ ही घटना से जुड़े अन्य साक्ष्यों को प्रिजर्व किया।
शहजादी का 14 नवंबर को था निकाह
परिवार वालों के मुताबिक शहजादी का 14 नवंबर को निकाह था। शादी दिल्ली के शाहरुख से तय हो चुकी थी। परिजनों ने बताया है कि शहजादी और अजहरुद्दीन दोस्त थे। अजहरुद्दीन खुद इस शादी से खुश था। वह अपने स्तर से शादी की तैयारियों में लगा था। अक्सर घर आता तो शादी की तैयारियों पर चर्चा करता था। यह भी कहता था कि उसके लायक कोई काम हो तो तुरंत बताएं लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया जो यह नौबत आन पड़ी।
चोट-खरोंच का नहीं कोई निशान
पुलिस ने बताया, मृतका के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। नाक से झाग निकल रहा था। आमतौर पर ऐसा झाग प्वाइजन के केस में भी निकलता है। बेड के पास ही कोल्ड ड्रिंक रखी मिली है। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा कमरे में कुछ भी नहीं मिला है। जांच में पता चला कि रविवार सुबह ही अजहरुद्दीन कुछ खाने-पीने की चीज लाने की बात कहकर कमरे से निकल गया था और फिर नहीं लौटा। एसीपी सलोनी अग्रवान ने बताया कि अजहरुद्दीन इस केस में प्राइम सस्पेक्ट है। उसकी तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतका के भाई ने तहरीर दी है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post