गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम बोलने पर छात्र को मंच उतरने के मामले के बाद अब कॉलेज की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। कॉलेज की वेबसाइट को हैक कर छात्र को मंच से नीचे उतरने वाली महिला एसोसिएट प्रोफेसर की तस्वीर को शूपूर्णखा के रूप में लगाया गया है। वेबसाइट पर अपलोड तस्वीर में महिला प्रोफेसर की नाक कटी हुई है।
एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में कल्चरल प्रोग्राम के दौरान मंच पर एक छात्र ने जय श्री राम का नारा लगाया तो कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ममता गौतम ने उसे मंच से नीचे उतार दिया। छात्र को जय श्री राम बोलने पर मंच से नीचे उतरने को लेकर जमकर बवाल हुआ और बयान बाजी भी शुरू हो गई। पूरे मामले पर लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने महिला प्रोफेसर पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने की मांग की। विधायक ने मांग की कि अगर कॉलेज प्रशासन ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया तो हम लोग कॉलेज का गेट बंद करेंगे। वहीं महिला प्रोफेसर ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा जय श्री राम के नारे से हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम भी सनातनी हैं। हम भी भगवान श्री राम को मानते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बारे में तरह-तरह की वीडियो वायरल की जा रही। जिससे मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। वहीं अभी बयानबाजी थमी भी नहीं तब तक कॉलेज की बेबसाइट हैक कर ली गई। कॉलेज की बेबसाइट पर शूपूर्णखा की तरह बनाकर महिला प्रोफेसर की फोटो भी अपलोड की। कॉलेज प्रशासन पूरे मामले की जांच की बात कह रहा है। हालांकि वेबसाइट हैक होने की शिकायत अभी तक पुलिस से नहीं की गई है।
कॉलेज गेट पर हिंदू संगठनों ने भी किया हंगामा
– जय श्री राम का नारा स्कूल के मंच पर लगाने पर छात्र को नीचे उतरने के को लेकर हिंदू संगठनों में भी रोष देखने को मिला। यहां शनिवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया। इस दौरान हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर और पिंकी चौधरी ने कहा कि कॉलेज अपनी प्रोफेसर को सस्पेंड करें। राम जी हमारे देश के हर युवा के दिल में बसते हैं। उनका अपमान हम नहीं सहेंगे।
जांच के लिए बनाई गई कमेटी
–छात्र को जय श्री राम बोलने मंच से नीचे उतरने की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है। कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर संजय सिंह कुमार सिंह ने बताया पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि कालेज प्रशासन ने अभी तक पुलिस की मदद नहीं लिए कॉलेज प्रशासन स्वयं ही पूरे प्रकरण की जांच में जुटा हुआ है।
Discussion about this post