गाजियाबाद। महिला इंस्पेक्टर के पति व मौसेरे भाई ने रुपयों के लिए बेहद ओछी साजिश रच डाली। फ्लैट में हिडन कैमरे लगाकर महिला इंस्पेक्टर की कुछ वीडियो बना लीं। जबकि बाद में आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे रकम ऐंठनी चाही। मामले की तहरीर पर कविनगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर कमिश्नरेट में तैनात है। उनका फ्लैट कविनगर थाना क्षेत्र में है। मुकदमे के मुताबिक इंस्पेक्टर की मां पिछले दिनों गाजियाबाद आई हुई थीं। यहां उनकी तबीयत खराब हो गई। हालत में कुछ सुधार आने पर वह अपनी मां को छोड़ने के लिए उत्तराखंड के देहरादून गई थीं। वापस आने के बाद वह रोजाना की तरह ड्यूटी करने लगीं। इधर, 16 अक्टूबर को वह अपने फ्लैट में आराम कर रही थीं तो बल्व के होल्डर में लाल रंग की लाइट जलती दिखी। ऐसी ही लाइट दूसरे कमरे में लगे होल्डर में थी। शक होने पर उन्होंने पुलिस को बुलाया।
निकले हिडन कैमरे, वाइफाइ भी था
पुलिस ने अपने स्तर से होल्डर खंगाले तो देखा कि उनमें हिडन कैमरे छिपे थे। बारीकी से घर की तलाशी ली तो बाथरूम में वाइफाइ भी लगा था। जिसके जरिये आरोपीगण दूर बैठे मोबाइल में वीडियो डाउनलोड कर चुके थे। यह देख पुलिस भी स्तब्ध रह गई। जबकि बाद में पुलिस यह सामान अपने साथ ले गई। इंस्पेक्टर के मुताबिक जब वह अपनी मां को छोड़ने देहरादून गई थीं, इसी वक्त आरोपियों ने कैमरे फिटिंग करा लिए थे।
अलमारी से कैश-चेन नदारद
मुकदमे के मुताबिक आरोपियों ने इंस्पेक्टर की अलमारी से एक लाख रुपये और सोने की चेन भी चोरी कर ली। जबकि अब आरोपीगण वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post