गाजियाबाद। साहिबाबाद में युवक ने पत्नी को पीटकर गंजा कर दिया। इतना ही नहीं उसके दांत भी तोड़ दिए। मामले की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ दहेज प्रतिशेध अधिनियम समेत मारपीट व धमकी देने का मुकदमा लिखा है। वहीं महिला का मेडिकल भी कराया गया है।
दरअसल विक्रम एंक्लेव की छाबड़ा कालोनी में रहने वाली रुखसार की शादी तकरीबन चार साल पहले इलाकेके ही दानिश के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन सब ठीकठाक चला लेकिन बाद में दानिश 10 लाख रुपये बतौर कैश की डिमांड रुखसार से करने लगा। उसका कहना था कि मायके से 10 लाख लाकर दो, इस रकम से वह बिजनेस करना चाहता था। इधर, रुखसार का कहना था कि मायके वालों की इतनी हैसियत नहीं कि यह रकम जुटाकर दे सकें। इसी बात पर दोनों के बीच शुरूआत में कहासुनी हुई, जबकि इसके बाद दानिश उसे प्रताड़ित करने लगा। ससुरालीजन भी उसका सहयोग करते हुए तरह-तरह से यातनाएं देकर उसे परेशान किया जाता था। रुखसार ने पुलिस को बताया कि सुबह जागने के बाद रात को सोने तक आरोपीगण किसी न किसी बात पर झगड़ा करते रहते थे। जबकि दानिश उसके साथ मारपीट करता था।
दांत तोड़कर किया गंजा
मुकदमे के मुताबिक सात अक्टूबर को दानिश ने रुखसार को सीढ़ियों से धक्का दे दिया। गिरने के कारण उसके पैर की उंगली टूट गई। इस पर आरोपी ने मायके वालों को यह बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं मारपीट कर उसके दांत तोड़ दिए। इतने पर भी मन नहीं भरा तो उसे जबरिया गंजा कर दिया। इस कृत्य में उसकी सास, ननद, जेठ आदि शामिल रहे। जबकि बाद में उसे घर से निकाल दिया।
अब बच्चे से नहीं मिलने दे रहे
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपीगणों ने उसका तीन साल का बेटा अपने पास रख लिया है। उससे भी मिलने नहीं दे रहे। ससुराल जाओ तो पहले 10 लाख रुपये लाने को कहा जा रहा है। तंग आकर विवाहिता ने शालीमार गार्डन थाना पुलिस को मामले की तहरीर दी। इसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि महिला का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।
Discussion about this post