मोदीनगर। उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में सौतेली मां ने 12 साल के बच्चे की हत्या कर शव को सीवर लाइन के गटर में फेंक दिया। बच्चा रविवार से लापता था, जबकि दूसरे दिन सोमवार को उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस ने फिलहाल बच्चे की सौतेली मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरे घटनाक्रम की वजह फिलहाल पुलिस स्पश्ट नहीं कर पा रही है।
पूरा मामला मोदीनगर की डबल स्टोरी कॉलोनी का है। यहां रहने वाले राहुल कुमार ने दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से बेटा शब्द (12) का था। शब्द कक्षा चार का छात्र था। रविवार दोपहर से शब्द संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजनों ने संभावित जगहों पर उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं लगा। इस पर सोमवार को परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पूरा मामला बताया। जबकि दोपहर बाद पुलिस ने घर के ही गटर से शव बरामद कर लिया है। शव दो पत्थरों से बंधा हुआ था। ताकि वह पानी में उतराकर ऊपर न आए और पानी के भीतर ही गलकर खत्म हो जाए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
सीसीटीवी कैमरे ने खोला राज
पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता लगा कि बच्चा घर से निकला ही नहीं था। काफी माथापच्ची के बाद पुलिस ने घर में ही सघन तलाशी ली। यहां देखा कि गटर का ढक्कन टूटा हुआ था। पुलिस ने ढक्कन हटाया तो वहां दो पत्थरों से शब्द की लाश बंधी हुई पड़ी थी।
सौतेली मां से पूछताछ, गुनाह कबूला
पुलिस ने परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की। इस दौरान सौतेली मां ने गुनाह कबूल लिया। वजह थी कि पुलिस के सवालों में वह उलझती चली गई और आखिरकार उसके मुंह से सच निकल ही गया। इस पर पुलिस उसे थाने ले गई। एससीपी मोदीनगर ने बताया कि सौतेली मां ने ही बच्चे की हत्या की हैै। कई पहलुओं पर उससे पूछताछ चल रही है। ताकि मामले की असल वजह समेत घटनाक्रम का तरीका उजागर हो सके। कोशिश यही है कि जल्द पूरे मामले का वर्कआउट कर दिया जाए।
Discussion about this post