गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में कुट्टू का आटा खाने से 40 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। गंभीर हालत में सभी लोगों को गाजियाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती लोगों का इलाज चल रहा है। प्रशासन ने कुट्टू का आटा बेचने वाले दुकानदार के यहां पहुंचकर सैंपलिंग की है। बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने एक ही दुकानदार के यहां से आटा खरीदा था। प्रशासन का दावा है कि आटा खाने से बीमार हुए सभी लोगों की हालत सामान्य है।
मामला जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र के कन्नौजा, न्यू डिफेंस कॉलोनी, आयुध निर्माणी का है। यहां के लोगों ने नवरात्र व्रत के चलते कुट्टू का आटा खरीदा था। कुट्टू के आटे के पकवान बनाने के बाद आयुध निर्माण फैक्ट्री में लोगों को उल्टी दस्त होना शुरू हो गए। इतना ही नहीं कई लोग बेहोश भी हो गए। आननफानन में सभी बेहोश लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
वहीं कुट्टू का आटा खाने से बीमार होने की सूचना एसडीएम संतोष राय और थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी को मिली। दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां सबसे पहले उन्होंने अस्पताल में भर्ती लोगों का हाल-चाल जाना। लोगों के बयान के आधार पर एसडीएम संतोष राय ने कुट्टू का आटा बेचने वाले दुकानदार से बातचीत की तो पता चला कि उसने आज करीब 80 किलो आटा बेचा था। अहतियात के तौर पर एसडीएम ने दुकान पर बकाया कुट्टू के आटे के सैंपल जांच के लिए भिजवाए है।
सील की गई दुकान
कुट्टू का आटा बेचने वाले दुकानदार की दुकान को मौके पर पहुंचे एसडीएम संतोष राय ने सील कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि सभी लोगों ने इसी दुकान से कुट्टू का आता खरीदा था। जिसे खाने से करीब 40 लोग बीमार हुए हैं। एसडीएम नहीं यह भी बताया दुकानदार के यहां से कुट्टू के आटे के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
सभी की तबीयत सामान्य
कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों की हालत में सुधार है। सभी लोगों की हालत सामान्य है। फूड प्वाइजन का शिकार होने वालों में सारिका, यश , आभा, गरिमा, आदित्य, सूरज, नितिन, मन्यक, शशिबाला, रेखा, अंशु, पुप्सा, अनुपम, आरती, मानसी रेखा, वीएस राणा, नीतू, तरुण, वन्दना, दश, गुलशन अस्पताल में अभी भी भर्ती हैं
Discussion about this post