भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने डीआरआई जांच एजेंसी की सूचना पर चेकिंग के दौरान 13 किलो सोने की बिस्किट बरामद कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बदमाश मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि यह तस्कर वाराणसी से महाराष्ट्र के लिए तस्करी करके सोना ले जा रहे थे। गिरफ्तार दोनों बदमाशों को पुलिस ने जांच एजेंसी के हवाले कर दिया है। दरअसल जांच एजेंसी डीआरआई ने भदोही जिले की पुलिस को सूचना दी कि सफेद कलर की अर्टिगा कार सवार बदमाश वाराणसी से महाराष्ट्र के लिए सोने की तस्करी कर ले जा रहे हैं। डीआरआई किसी सूचना के बाद पुलिस ने वाराणसी- प्रयागराज नेशनल हाईवे पर वेरीकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हाइवे पर सफेद कलर की अर्टिगा कार दिखाई दी। पुलिस ने कार रोकी तो कार में सवार तीनों बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर महाराष्ट्र के रहने वाले दीपक और राहुल महादेव को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 8 करोड़ से अधिक के 13 किलो सोने की बिस्किट बरामद हुईं। जबकि तीसरा आरोपी बदमाश विट्ठल पुलिस को चकमा देकर फरार गया। पुलिस ने तस्करों से कार भी बरामद की है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को जांच एजेंसी डीआरआई के हवाले कर दिया है। यहां जांच एजेंसी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है कि वह सोने की तस्करी कब से कर रहे हैं। उनके गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं।
महाराष्ट्र के रहने वाले हैं तीनों सोना तस्कर
-पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार सोने की तस्करी करने वाले बदमाशों ने अपना नाम महाराष्ट्र कौथूली के रहने वाले राहुल महादेव, महाराष्ट्र के सांगवी रहने वाले दीपक बताएं। दोनों गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि तीसरे बदमाश का नाम विट्टल है बेबी महाराष्ट्र के आटपड़ी का रहने वाला है। यह तीनों बदमाश सोने की बिस्किट लेकर वाराणसी से महाराष्ट्र ले जा रहे थे। इसी दौरान इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अब आगे की कार्रवाई करेगी डीआरआई
मामले में एसपी मीनाक्षी कात्यान ने बताया गिरफ्तार दोनों तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। इनके पास से 13 किलो सोने की बिस्किट है बरामद हुई है। बरामद सोने की कीमत 8 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। दोनों तस्करों को जांच एजेंसी डीआरआई को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई एजेंसी करेगी।
Discussion about this post