भुनेश्वर। उड़ीसा के भुवनेश्वर के पाटिया क्षेत्र में कुएं में गिरी बिल्ली को रेस्क्यू करने के दौरान 50 साल एक शख्स की दम घुटने से मौत हो। जबकि दो लोग बेहोश हो गए। अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि पाटिया इलाके में एक बिल्ली 60 फीट नीचे कुएं में गिर गई थी। कुएं से बिल्ली की आवाज आ रही थी इसी दौरान यहां के रहने वाले सिबाराम साहू कुएं के पास पहुंचे और अपने दोस्तों के साथ बिल्ली को बचाने के लिए कुएं में उतर गए। जैसे ही सिबाराम साहू कुएं में करीब 30 फीट नीचे पहुंचे वैसे ही जहरीली गैस के कारण उनकी दम घुटने लगी और वह बेहोश हो गए। इसके बाद सिबाराम साहू के दोस्त उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे लेकिन जहरीली गैस की वजह से उनकी भी हालत खराब होने लगी। इसके बाद वह सभी वापस लौट गए। स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की जानकारी दमकल कर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद सिबाराम साहू का शव कुएं से बाहर निकाला। जहरीली गैस की वजह से बेहोश हुए सिबाराम के दो दोस्त अस्पताल में भर्ती। अस्पताल में भर्ती दोनों दोस्तों की हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं डॉक्टर डॉक्टर ने बताया कि सिबाराम की मौत दम घुटने से हुई है। मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।
जुट गई भीड़, परिजनों में कोहराम
हादसे के बाद कुआं के आसपास क्षेत्र में काफी भीड़ जुट गई। जिसे भी इस हादसे की जानकारी मिली, वह दौड़ता हुआ मौके पर जा पहुंचा। पुलिस के साथ दमकल टीम भी पहुंची लेकिन सिबाराम को निकालने की कोशिश में घंटेभर तक दमकल टीम भी जूझती रही। काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जा सका लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिवार वाले भी वहां शव निकलते वक्त पछाड़ें खाकर गिर रहे थे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।
पशु प्रेमी थे सिबाराम
सिबाराम के भाई भजमन ने बताया कि उनके भाई आइसक्रीम बेचकर अपने घर का गुजारा करते थे। भाई हमेशा आवारा जानवरों की मदद करते थे। एक बिल्ली कुएं में गिर गई थी। उसको बचाने के प्रयास में उनके भाई की मौत हो गई। भजमन ने बताया कि वह बहुत ही दयालु प्रवृत्ति के थे और अक्सर लोगों की मदद करते थे। सबाराम के बाद अब परिजनों को उनकी दो बेटियों के पालन पोषण की चिंता सता रही है।
Discussion about this post