देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड का दौरा कर यहां पार्वती जागेश्वर धाम दर्शन व पूजन के बाद प्रदेश की जनता को 4200 करोड रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर यहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं।
सबसे पहले प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ के गुंजी गांव पहुंचेंगे। गुंजी गांव में स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों और सीमा सड़क संगठन के कर्मचारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। पीएमओ से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करने के बाद 25 पुल, 76 ग्रामीण सड़को,9 बीडीओ कार्यालय के 15 भवन,केन्द्रीय सड़क सहित करीब 4200 करोड़ की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पीएम ने उत्तराखंड दौरे की एक्स पर दी जानकारी
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया एकाउंट पर उत्तराखंड आगमन की जानकारी शेयर की है। पीएम में एक्स पर लिखा है देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा। यहां के कुंजी गांव में लोगों से संवाद का शुभ अवसर भी मिलेगा। अपने इस दौर में आध्यात्मिक महत्व पर्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजा की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है।
पीएम की तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री धामी
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ आगमन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार पिथौरागढ़ का दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम की तैयारी का जायजा ले रहे हैं ताकि कार्यक्रम में किसी भी तरह की अवस्था न हो। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है आज वह प्रदेश की जनता को 4200 करोड की महत्वकांक्षी परियोजनाओं की सौगात देंगे।
Discussion about this post