गाजियाबाद। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कल यानी 12 अक्टूबर को गाजियाबाद पहुंचेंगे। यहां वसुंधरा सेक्टर में होने वाली प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में करीब दो से ढाई घंटे रहेंगे। कार्यक्रम जारी होने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया।
आपको बता दें कि नवरात्र में रैपिड रेल प्रोजेक्ट के उद्घाटन में प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने की अटकलें हैं। यहां मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अक्टूबर को गाजियाबाद पहुंचेगे। सरकारी कार्यक्रम के तहत तहत मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकॉप्टर से 10 बजे गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां के बाद वह हेलीकॉप्टर से हरियाणा की रोहतक स्थित बाबा मस्तराम विश्वविद्यालय जाएंगे। रोहतक से वापस होने के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से 3ः40 बजे गाजियाबाद सीआईएसएफ इंदिरापुरम के मैदान पर उतरेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा सेक्टर- 8 में जाएंगे। जनसभा का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री रैपिडएक्स के साहिबाबाद स्टेशन का दौरा करेंगे। इस दौरान एनसीआरटीसी के अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारी से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया अभी प्रधानमंत्री के फाइनल कार्यक्रम की तारीख नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इसी नवरात्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिड रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
सुरक्षा खाका समेत मुख्य मुद्दों पर चर्चा
सीएम यहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के खाके की समीक्षा करेंगे। जहां भी कमी दिखेगी, उसे पूरा कराया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री के रूट और जनसभास्थल की तैयारियों को भी देखेंगे। इसके अलावा गाजियाबाद के कौन से प्रमुख मुद्दे हैं, उन पर भी चर्चा की जाएगी। यहां संचलित विकास योजनाओं और कराए गए विकास का लेखाजोखा भी योगी देखेंगे। वहीं पार्टी के प्रमुख नेताओं से भी मिलेंगे। अफसरों के साथ बैठक लेकर पब्लिक के बीच चल रहीं गतिविधियों का इनपुट भी सीएम यहां जुटाने पहुंच रहे हैं।
अफसर तैयारियों में जुटे
सीएम आ रहे हैं, इसके लिए अफसरों ने भी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सीएम की सुरक्षा व्यवस्था का भी खाका तैयार कर लिया गया है। वहीं विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट भी तैयार करके रख ली है। यहां के अस्पतालों की व्यवस्था में भी अचानक सुधार दिखने लगा है। जबकि सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त कर ली गई है। नगर निगम ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी हैै। ताकि किसी भी स्तर पर योगी के सामने कोई सवाल न उठ सके।
Discussion about this post