इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में बेकाबू डंपर ने ई रिक्शा को पीछे से चपेट में ले लिया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। हादसा उस वक्त हुआ, जब पिता अपनी बेटी दामाद को बुलाकर ला रहा था। हादसाग्रस्त लोग एक ही परिवार के हैं। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं।
हादसा इकदिल थाना क्षेत्र में कानपुर-आगरा हाइवे पर हुआ। थाना कोतवाली क्षेत्र के गाड़ीपुरा के रहने वाले 50 वर्षीय यूनिस अपने साले कासिम, और छोटे बेटे सोहैल के साथ इकदिल से अपनी बेटी और दामाद को बुलाकर इटावा के लिये ई रिक्शा में सवार होकर जा रहे थे। तभी बकेवर की तरफ से इटावा की ओर आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने आगे चल रहे ई रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को अंजाम देकर ड्राइवर वाहन समेत वहां से भाग निकला। जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, वहां डाक्टर ने यूनिस समेत सोहैल को मृत घोशित कर दिया। जबकि बाकी के तीनों घायलों को भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। हादसे की सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल जा पहुंचे। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि आज बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मेले में लगाता था दुकान
मृतक यूनिस के बड़े बेटे शाहरुख ने बताया कि मेरे माता पिता मेलों में खिलौने की दुकान लगाते थे। राजस्थान से मेला करके वापस आए थे, तो मेरी बहन जोकि इकदिल में रहती है। उसको बुलाने के लिए मेरे छोटे भाई सोहेल, मामा सलीम को लेकर शाम को गए थे। बहन रुखसार और जीजा कासिम सभी पांचों लोग ई रिक्शा से इटावा आ रहे थे। तभी डंपर ने टक्कर मार दी। मेरे पिता और भाई की मौत हो गई। ई रिक्शा चालक घायल कासिम ने बताया कि वह इकदिल में स्टेशन रोड पर कबाड़े का काम करता है और ई रिक्शा में लोहे की कुछ ईगल लादकर और अपनी बीबी, ससुर, साले और ममिया ससुर को लेकर इटावा आ रहा था।
दो लोग आए थे मृत
डॉक्टर सौरभ गुप्ता ने बताया कि पांच लोगों को लाया गया था, जिसमें दो लोग मृत अवस्था में थे। तीन गंभीर रूप से घायल थे, मृतकों के शवों को मोर्चरी में भेज दिया गया है। तीनों घायलों का उपचार किया जा रहा है। इकदिल क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा हुआ है। मामले की जानकारी पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही वाहन की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस खंगाल रही है।
Discussion about this post