इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में दो सगी बहनों की गला काटकर निर्मम हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हत्या के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्रित कर जांच में जुट गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और जल्द घटना का खुलासा करने की बात कह रहे हैं।
इटावा के बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में दो मासूम बहनों की घर के अंदर ही धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव समेत आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। गांव के रहने वाले जयवीर की तीन बेटियां और चार बेटे हैं। रात में जयवीर और अपने बेटों के साथ खेत पर काम करने चले गए। घर पर 18 वर्षीय अंजली, 7 वर्षीय शिल्पी और 4 वर्षीय रोशनी अकेली थीं। अंजली छोटी बहनों को घर पर ही छोड़कर खेत से चारा लेने चली गई। जब अंजली घर लौटी तो बहनें नजर नहीं आईं। अंदर कमरे में जाकर देखा, तो खून से लथपथ दोनों बहनों की गर्दन कटे शव पड़े थे। दोनों बहनों के शव देख अंजली घबराकर घर से बाहर आई और मोहल्ले व परिवार वालों को जानकारी दी। दोनों बहनों की हत्या के पीछे क्या कारण है। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस पर मामले की जांच कर रही है।
घटना के वक्त घर पर नहीं थे परिजन
मृतक दोनों बेटियों के पिता जयवीर ने बताया जिस वक्त घटना हुई। उसे वक्त उनके घर पर सिर्फ उनकी दोनों बेटियां ही थी। उनकी बड़ी बेटी अंजली खेत पर चारा लेने चली गई थी। इसी दौरान दोनों छोटी बहनें घर पर अकेली थी। दोनों बहनों की हत्या क्यों की गई है और किसने की है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। सभी ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। जयवीर ने पुलिस से बेटी की हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि गांव में छोटी-मोटी बात पर किसी से कहासुनी हो जाना और बात है लेकिन इतना विवाद किसी से नहीं है कि नौबत खूनखराबे तक आ जाए और वो भी बच्चों का भला किसी से क्या झगड़ा।
करीबी पर है पुलिस को शक
पूरे मामले में पुलिस को किसी न किसी करीबी पर शक है। क्योंकि घर का दरवाजा भीतर से बंद था और बच्चियां भीतर थीं। ऐसे में किसी अंजान व्यक्ति को दरवाजा खोलना गले नहीं उतरता। वहीं घर में लूटपाट जैसे भी कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। ऐसे में जाहिर है कि किसी करीबी ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस इस घटनाक्रम की वजह तलाश रही है। ताकि कातिल तक पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि कहीं न कहीं कुछ ऐसा जरूर है, जो अभी स्पश्ट नहीं हो सका हैै। परिजनों से दोबारा बात की जाएगी, शायद कोई तथ्य निकल आए।
बख्शा नहीं जाएगा कातिल
आईजी कानुपर जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि घर के अंदर दो बहनों की हत्या हुई है। पूरे प्रकरण की जांच के लिए पुलिस व फोरेंसिक, सर्विलांस की टीम लगी हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस की जांच में जो भी साक्ष्य निकालकर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इतना को अंजाम देने वाले अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी।
Discussion about this post