फ्रेंच पत्रकार फ्रांस्वा गॉटियर ने हिंदू समुदाय को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म पर हर जगह हमले हो रहे हैं, उन्हें लड़ना चाहिए। हिंदू काफी शांतिप्रिय लोग होते हैं लेकिन भारत में बहुसंख्यक होने के बावजूद वे अल्पसंख्यक होने की मानसिकता रखते हैं और उनमें भाईचारे की कमी है।
गॉटियर इन दिनों अमेरिका में अपने द्वारा भारत के महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम के लिए धन जुटाने में लगे हुए हैं। उन्होंने अमेरिका में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के विश्व सांस्कृतिक त्योहार में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि अधिकांश पश्चिमी भारतविदों का हिंदुओं के प्रति शत्रुपूर्ण रुख है। उन्होंने कहा, ‘ये वे लोग हैं जो कहते रहते हैं कि हिंदू कट्टरता उतनी ही खतरनाक है जितनी की इस्लामिक कट्टरता, जो बिल्कुल भी सच नहीं है। हिंदू धर्म दुनिया पर कब्जा जमाने के लिए कभी भारत से बाहर नहीं गया जैसा कि ईसाई धर्म ने दक्षिणी अमेरिका में किया और अन्य सभ्यताओं को खत्म कर दिया या जैसा कि इस्लाम ने मिस्र में किया और मिस्र सभ्यता को सफाया कर दिया।’
‘हिंदू धर्म ने अपने आप को थोपने की कोशिश नहीं की’
फ्रांसीसी पत्रकार ने कहा, ‘लेकिन हिंदू धर्म ने कभी अपने आप को किसी पर थोपने की कोशिश नहीं की, बल्कि आज भी हिंदू कभी यह नहीं कहते कि आपको धर्म परिवर्तन करना चाहिए या मैं आपके धर्म परिवर्तन के लिए मिशनरी भेजूंगा।’ पिछले कई दशकों से भारत में रह रहे गौटियर ने जिनेवा के एक अखबार और फ्रांस के ली फिगारो के लिए काम किया है। उन्होंने ‘फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ कल्चरल टाइज’ स्थापित किया जो विभिन्न प्रदर्शनी आयोजित करती है और उसने पुणे संग्रहालय भी स्थापित किया है। गौटियर ने कहा कि हिंदू 1.3 अरब की आबादी के साथ भारत में ‘बहुसंख्यक’ हैं और हिंदुत्व दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा धर्म है।
उन्होंने कहा कि हिंदू काफी शांतिप्रिय लोग होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वे अल्पसंख्यक होने की मानसिकता रखते है। यह सबसे बड़ी समस्या है। भारत में भी वे भले ही बहुसंख्यक है लेकिन वे अल्पसंख्यक होने की मानसिकता रखते हैं।’’ शिवाजी महाराज म्यूजियम के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनका (शिवाजी महाराज) का सम्मान करता हूं क्योंकि उनका साहस और उस साहस के साथ उतनी बुद्धिमत्ता असाधारण थी।’’ गौटियर ने कहा, ‘‘लेकिन हिंदुओं को काफी प्रताड़ित किया गया, उन पर इतनी बेरहमी से आक्रमण किया गया, उनकी हत्या की गयी और महिलाओं से बलात्कार किया गया कि आज भी हिंदुओं में डर की मानसिकता है।’’
पश्चिमी मीडिया पर जमकर बरसे गौटियर
गौटियर ने भारत में हिंदू कट्टरता के उदय के बारे में पश्चिमी मीडिया में बढ़ती रिपोर्टिंग का जोरदार खंडन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी धर्मों के लोगों तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हिंदू दुनिया में सबसे सहिष्णु लोग हैं। बल्कि आज भी हम यह देखते हैं कि मोदी सभी तक पहुंचते हैं चाहे वे मुसलमान हो, ईसाई या पश्चिमी लोग हो।’ गौटियर ने कहा कि इसी वजह से उन्होंने संग्रहालय बनाया है क्योंकि यह भारत के धर्म और असली इतिहास को दिखाता है।
Discussion about this post