नई दिल्ली। दिल्ली में हो रही जी-20 बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का आना तय हो गया है। जो बाइडेन की दूसरी कोविड रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। एक दिन पहले सोमवार को अमेरिका की प्रथम महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। इसके बाद बाइडन की भी जांच की गई थी। जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि बाइडेन शनिवार और रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में भाग लेंगे। सुलिवन ने कहा कि बाइडेन बड़े मकसद को पूरा करने के लिए के लिए बाजार के उभरते भागीदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
PM मोदी के साथ होगी मुलाकात
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन 9 और 10 सितंबर को हो रहे जी-20 सम्मेलन में शामिल होंगे। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात भी करेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होगी।
राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी पाई गई थीं संक्रमित
इससे पहले, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा था कि राष्ट्रपति बाइडेन के सोमवार रात को कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई थी और मंगलवार को भी जांच का यही नतीजा आया। मालूम हो कि राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में जिल में संक्रमण की पुष्टि हुई, लेकिन उनमें सिर्फ हल्के लक्षण उभरे हैं।
Discussion about this post