शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश ले शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। स्टेशन पर एक युवक बच्ची को गोद में उठाकर भागा। युवक को बच्ची को ले जाता देख वहां मौजूद भीड़ ने उसे दौड़ा लिया। भीड़ को अपने पीछे देखकर युवक ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। भीड़ ने बच्चा चोर को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतक मासूम बच्ची की मां ‘वैशाली’ शाहजहांपुर स्टेशन के आस-पास भीख मांगकर गुजारा करती है। रात में सोने के लिए अक्सर वो स्टेशन चली जाती है। बुधवार को भी वैशाली अपनी बेटी प्रीति और पांच साल के बेटे के साथ सो रही थी। करीब 3 बजे एक युवक उसकी बेटी को उठाकर भागने लगा। लेकिन उसकी बेटी प्रीती रोने लगी, जिससे वैशाली की आंख खुल गई। उसने फौरन ही उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान बच्ची की मां वैशाली बच्चा चोर-बच्चा चोर कहकर चिल्लाने लगी। वहीं स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने भी उस चोर को दौड़ा लिया। हड़बड़ाहट में चोर ने बच्ची के दोनों पैर पकड़ कर सिर के बल जमीन पर पटक दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद बच्ची को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां गुरुवार सुबह करीब 6 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बच्ची की मौत, आरोपी को भीड़ ने दबोचा
उधर, लोगों ने आरोपी पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। सूचना के बाद GRP मौके पर पहुंच गई। फिर उसको GRP के हवाले कर दिया गया। GRP प्रभारी निरीक्षक रेहान अली ने बताया, ”युवक से पूछताछ की जा रही है। स्टेशन के आसपास अक्सर घूमता रहता है। परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है। हर एंगल से जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जेल में है पति
वैशाली ने बताया कि उसका मायका हरदोई जिले में है। उसकी पहली शादी कन्नौज में जबरन करा दी गई थी। पहले पति से एक पांच साल का बेटा है, पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। उसके बाद वह शाहजहांपुर आ गई। यहां उसकी एक सहेली बन गई। उसने अंकित से मुलाकात कराई थी। दोनों ने दो साल पहले शादी कर ली थी। 8 महीने की बेटी है। पति अंकित ने तीन महीने पहले शराब पीकर हंगामा किया था। पुलिस ने उसको जेल भेज दिया था। इसके बाद से वो बच्चों के साथ स्टेशन पर ही रह रही थी।
Discussion about this post