गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर पूर्व सैनिक से दस लाख रुपये ठग लिए गये। जब जमीन पर कब्जा लेने पीड़ित पहुंचा तो ठगी की जानकारी हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सुराना के दयाचंद सेना से रिटायर हैं। 2007 में उन्हें जमीन खरीदनी थी। इस बीच उनकी मुलाकात कुछ आरोपितों से हुई। आरोपितों ने रावली-सुराना मार्ग पर उन्हें जमीन दिखाई। 225 गज प्लॉट का सौदा 31 सौ रुपए गज के हिसाब से हुआ। दयाचंद ने दस लाख रुपये एडवांस भी दिए। आरोप है कि पिछले दिनों जब दयाचंद जमीन की चारदीवारी कराने पहुंचे तो पता चला कि यह जमीन किसी और के नाम पर है।
उन्होंने इस बारे में आरोपितों से शिकायत की तो उन्होंने गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया और रुपये देने से भी इनकार कर दिया। पीड़ित ने शिकायत थाने में की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया।
कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
कोर्ट ने मुरादनगर पुलिस को तत्काल केस दर्ज करने के आदेश दिए। मामले में एसीपी मसूरी का कहना है कि कोट कालोनी के नौशाद, यूनुस और शाहिद के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिसकी भूमिका सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Discussion about this post